पृथ्वीराज फाउंडेशन का ‘संस्कार ज्योत्सना’ आज

अजमेर, 9 मार्च, 2017
पृथ्वीराज फाउंडेशन अजमेर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और फाग महोत्सव की कड़ी में ‘संस्कार ज्योत्सना’ कार्यक्रम आज शुक्रवार शाम को फॉय सागर रोड़ स्थित ग्राड जीनिया होटल में सांय 6 बजे होगा। संस्कार ज्योत्सना कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुऐ फाउंडेशन के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक, प्रशासनिक, कला, व्यापारिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाऐगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें।
संस्थान की अध्यक्षा डा. पूनम पांडे ने बताया कि इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोडगर्् राजस्थान में बेहतर व्यवस्था व नऐ कीर्तिमान स्थापित करने हेतु सचिव मेघना चौधरी, स्वच्छ अजमेर तथा बुक बैंक की स्थापना में योगदान देने के लिए नगर निगम की डिप्टी कमीश्नर ज्योति ककवानी एवं टॉय बैंक मुहिम व आंगन बाड़ी केन्द्र में खिलौने उपलब्ध कराने हेतु महिला एवं बाल विकास अजमेर की उप निदेशक डा. अनुपमा टेलर, अजमेर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं अन्नपूर्णा भंडार संचालन में उल्लेखनीय कार्य करने वाली रसद अधिकारी दीप्ती शर्मा, कालबेलिया नृत्य को विदेशों तक पहुंचाने में सक्रिय राखी कालबेलिया, सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत अलका गोधा, आध्यात्म में सक्रिय स्वामी अनादि सरस्वती, समाज और स्वास्थ्य के प्रति मशाल उठाने वाली कीर्ति पाठक, मंच संचालिका एवं शिक्षाविद् वर्तिका शर्मा, अजमेर शिक्षा जगत को उॅंचाईयॉं देने के लिए ऑल सेंट्स स्कूल की निदेशिका जया कुमार, महिला लघु उद्योग संचालिका किशोरी चोयल, राजस्थान की पहली महिला ब्यूटिशियन कुसुम पुरी, शैक्षणिक व साहित्य क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कमला गोकलानी आदि का सम्मान किया जाऐगा।
संस्थान के अनिल जैन ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं की परिचर्चा भी रखी है। यह दो सत्रों में आयाजित होगी। इनके विषय ‘कार्य स्थल और सरोकारों के साथ स्त्री मन का पर्यावरण’ एवं ‘युग युगान्तर की लक्ष्मण रेखाओं के साथ स्त्री चेतना’ रखा है।
इस अवसर पर नुत्यांगन कथक कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा फाल्गुन के नृत्य प्रस्तुत किऐ जाऐंगे तथा विदेशी कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य आदि भी होंगें। साथ ही एक क्वीज भी आयोजित की जाऐगी।
संस्थान की अध्यक्षा डा. पूनम पांडे ने बताया की इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए रेणुका गुप्ता, संजय सेठी, ऋषिराज सिंह, नदीम खान, रूपश्री जैन, हिना खत्री, कुसुम शर्मा, चॉंदनी जैन, मुग्धा पांडे, संजय सेठी आदि सक्रिय रूप से जुटे है।

(दीपक शर्मा)
महासचिव
9828549049

error: Content is protected !!