क़ानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग

अजमेर 11/03/2017, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा व महासचिव विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर, व पुलिस अधीक्षक अजमेर को पत्र लिखकर शहर में हो रही लगातार चोरियों पर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए शहर में क़ानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है |
संघ के महासचिव एडवोकेट विकास अग्रवाल ने बताया आज अलसुबह केसर गंज स्थित में. अशोका इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन पर हुई चोरी की वारदात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और बताया कि आज की घटना का ये आलम है कि पुलिस चौकी की नाक के नीचे से चोरी करना क्या ये मिलीभगत का प्रमाण नहीं है या फिर पुलिस सोई हुई है जिससे चोरों के होंसले इतने बुलंद हैं और आम व्यापारियों में भय व आतंक व्याप्त है | यदि ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो राज्य की मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की जायेगी | संघ के कमल गंगवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक से शहर के बाज़ारों, रिहायशी कोलोनिओं में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है |
विकास अग्रवाल
महासचिव

error: Content is protected !!