अजमेर, 14 मार्च। पं. दीन दयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना -2016 के अन्तर्गत अजमेर से जगन्नाथपुरी के लिए रेल 15 मार्च को समारोह पूर्वक प्रस्थान करेगी। समारोह का आयोजन प्रातः 10 बजे किंग एडवर्ड मेमोरियल परिसर में किया जाएगा।
देव स्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि पं. दीन दयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए विशेष ट्रेन बुधवार 15 मार्च को अजमेर रेलवे स्टेशन से प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन के आरम्भ होने से पूर्व किंग एडवर्ड मेमोरियल परिसर में समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। यह ट्रेन चितौड़गढ़ (चंदेरिया) कोटा होते हुए जगन्नाथपुरी जाएगी एवं यात्रा पूर्ण करके 21 मार्च को वापस अजमेर आएगी। इस ट्रेन में अजमेर रेलवे स्टेशन से अजमेर संभाग के 390 तीर्थ यात्राी यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।