अजमेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस पर इस वर्ष कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला व संभाग स्तर पर आयोजन के तहत खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी, रोशनी व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के तहत 20 मार्च को जिला स्तरीय परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता, 21 व 22 मार्च को संभाग स्तरीय परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता, 22 मार्च को संभाग स्तरीय झांकी, 23 मार्च को जिला स्तरीय मेराथन, 23 मार्च से एक अप्रेल तक अरबन हाट में क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र में राज्य व जिले की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, 25 से 30 मार्च तक लघु चित्रा प्रदर्शनी, 25 मार्च को संभाग स्तरीय मेराथन, 29 व 30 मार्च को राजकीय भवनों व चैराहों पर रोशनी, 30 मार्च को पुष्कर में महाआरती वा दीपदान, अजमेर में सांस्कृतिक संध्या तथा आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।