अजमेर, 17 मार्च। अजमेर शहर में हुक्काबार के बढ़ते प्रचलन, हुक्काबारों में धु्रमपान क्षेत्रा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार नहीं पाए जाने एवं इसका प्रचलन तेजी से बढ़ने के कारण युवा पीढी़ पर दुष्प्रभावों को रोकने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस समिति में अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, इंचार्ज कोटपा (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय), उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग अजमेर तथा संबंधित समस्त थानाधिकारी अजमेर शहर समिति के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त समिति समय-समय पर अजमेर शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों का प्रति सप्ताह आकस्मिक दबिश देकर यह सुनिश्चित करेगी की उनमें कोई आपराधिक/असामाजिक गतिविधिया तो नहीं हो रही है एवं नवयुवकों पर इसका कोई दुष्प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है। समिति इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करेगी।
पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव
मतदान दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित
अजमेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एक आदेश जारी कर जिले में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के कारण मतदान दिवस 26 मार्च रविवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। साथ ही पुर्नमतदान की स्थति में भी जहां पुर्नमतदान होगा उस मतदान क्षेत्रा में पुर्नमतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
जिले मे एक उप सरपंच तथा बारह वार्ड पंचों के उप चुनाव होने है।
रोटरी क्लब का विजन 20-20 सम्मेलन कल, कई अतिथि आएंगे
अजमेर, 17 मार्च। रोटरी इन्टरनेशनल का विजन 20-20 सम्मेलन रोटरी इन्टरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3053 की ओर से कल दिनांक 18.3.2017 को आदर्श नगर स्थित, मुकुन्द गाार्डन सभागार में विजन 20-20 सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। यह आयोजन रोटरी इन्टरनेशनल की ओर से स्थानीय रोटरी क्लब अजमेर रोटरी क्लब मिडटाउन व रोटरी क्लब मैट्रो के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
रोटरी क्लब अजमेर के अध्यक्ष रोटे राजीव तोषनीवाल मिडटाउन के अध्यक्ष रोटे. डाॅ. प्रेम चांदवानी व रोटरी मैट्रो के अध्यक्ष रोटे रमेश मोयल के अनुसार इस सेमिनार के मुख्य अतिथि रोटरी इन्टरनेशनल के डायरेक्टर रोटे डाॅ. मनोज देसाई होंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी शमिष्ठा देसाई तथा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डिस्ट्रिक्ट रोटे गर्वनर वीरेन्द्र गंगवाल, रोटे. भूपेन्द्र जैन, पूर्व प्रान्तपाल रोटे. अरूण प्रकाश गुप्ता, रोटे. क्रान्ति मेहता, रोटे. आर.एस राठी, रोटे. अनिल माहेश्वरी, रोटे. अनिल बेनिवाल वर्ष 2017-18 व 2018-19 के निर्वाचित प्रान्तपाल रोटे. राजकुमार भुतोनिया, रोटे प्रियेश भंडारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में रोटे. डाॅ. मनोज देसाई रोटरी इन्टरनेशनल की भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे साथ ही रोटरी फाउण्डेशन एक्सटेंशन सदस्यता वृद्धि महत्वपूर्ण पब्लिक इमेज विंस एवं लिट्रेसी जैसे कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डालेंगे।
प्रेस कांफ्रंेस निमंत्राण
रोटरी क्लब के कार्यक्रम के पश्चात 18.3.2017 को दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन रखा गया है। जिसमें रोटरी इन्टरनेशनल डायरेक्टर व उनके साथ पधारे सभी रोटेरी प्रान्तपाल भी उपस्थित रहेंगे।