अभिभावकों में व्याप्त हो रहे भय, चिंता दूर करने की मांग

अजमेर 19/03/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव एवं कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक अजमेर को जिले में आमजन व अभिभावकों में व्याप्त हो रहे भय, चिंता दूर करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने मांग करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से अजमेर जिले में स्कूल के बच्चों के अपहरण करने की गैंग सक्रिय है और तकरीबन रोजाना ही बच्चों के अपहरण की गम्भीर वारदातें हो रही है जिसको लेकर अभिभावकों व आमजन में जिला पुलिस के प्रति भारी रोष व आक्रोश है कि आखिर पुलिस क्या कर रही है, आये दिन रहवासी कॉलोनियों, मुख्य बाजारों की दुकानों जो पुलिस थानों व चौकियों के बिलकुल समीप हैं उसमे चोर चोरी कर लाखों रुपयों के माल पर हाथ साफ़ कर अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं और नागरिक परेशान हो रहे है ऐसी गंभीर वारदातें पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है, पुलिस केवल आमजन को सिर्फ हेलमेट की जांच करने के लिए ही मात्र काम रही है जबकि अजमेर की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेकर ये किंचित मात्र भी चिंतित नहीं है |
कल की घटना अत्यंत खेद का विषय है कि अजमेर जिले में चैन स्नैचिंग की घटनाएँ आम हो गयी हैं और हाल ही महिला आई. ए. एस. अधिकारी श्रीमती स्नेहलता पंवार तक के साथ चैन स्नैचिंग की घटना हुई ऐसे में आम महिलाएं और बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं और पुलिस वारदातें रोकने में पूर्णतया नाकाम रही है |
मांग में जिला प्रशाशन से शहर की प्राथमिक स्कूलों, आवासीय कॉलोनियों व बाजारों में विशेष गश्त जिनमें घुड़सवार, सादा वर्दीधारी, पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा जिन्होंने अपने अजमेर के कार्यकाल में अपराधियों के होंसले पस्त करने के लिए तमाम पुलिस जाप्ता जिसमें सिग्मा, चेतक, अत्याधुनिक साधनों से लैंस स्पेशल दुपहिया वाहनों पर पुलिस नियमित रूप से अजमेर जिले की मोनिटरिंग करती थी जिससे कि अजमेर में लगभग क्राइम का सफाया हो चुका था ऐसी व्यवस्था जिला वर्तमान पुलिस अधीक्षक से करने की मांग की है ताकि आम जन में व्याप्त भय दूर हो और ऐसी गंभीर वारदातों पर अंकुश लगे |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, उमंग टंडन, अनुपम शर्मा, राजकुमार गर्ग, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर, शरद कपूर, प्रेमसिंह गौड़, सुदेश पाटनी, संजय बाकलीवाल, मनीष सेन, एम. एस. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, जुल्फीकार चिश्ती आदि हैं|
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!