मां नगरकोट समाज सेवा संगठन की स्थापना

विमल जैन (राजस्थान) बारां
शाहाबाद- कस्बे के युवाओं द्वारा रविवार को मां नगरकोट समाज सेवा संगठन की स्थापना की गई। संगठन में लगभग तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की। संगठन की स्थापना के दौरान बैठक में समिति का भी गठन किया गया। संगठक के अध्यक्ष के रूप में हिमांषु सेन, उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष पुनीत जैन, सचिव पवन शर्मा को नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुऐ कोषाध्यक्ष पुनीत जैन व सचिव पवन शर्मा ने कहा कि संगठन का उद्देष्य समाज सेवा करना, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाना। वहीं सगठन स्थानीय विकास एवं जन समस्याओं को लेकर समय-समय पर प्रषासन एवं जनप्रतिधियों से भी मुलाकत कर समस्याओं के निस्तारण के लिये बातचीत करेगा। बैठक के दौरान विमल जैन, आलोक सेन, अतुल बंसल, कपिल भार्गव, देवेष नामदेव, पियुष कष्यप, सोनू धानुक, रोहित खत्री, हर्षित जैन समेत लगभग दो दर्जन से अधिक युवा मौजूद थे।

error: Content is protected !!