वार्ड 51 में 19 शौचालयों का लोकार्पण 1 को

कल दिनांक 1 अप्रेल 2017, शनिवार को प्रातः 8ः30 बजे वार्ड 51 में 19 शौचालयों का लोकार्पण राजेन्द्रपुरा (साधु बस्ती) में षिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत, जिलाधीष श्री गौरव गोयल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव जी के कर कमलों से किया जायेगा।
वार्ड पार्षद अनीष मोयल ने बताया कि यह वार्ड के लिये ऐतिहासिक कार्य होंगे क्यांेकि वार्ड मे यह समस्या गत 50 वर्षो से थी इसमें 19 घरों में अलग-अलग शौचालय बनायें गए है जिसके साथ वार्ड 51 वार्ड बन जायेगा।
आपसे नम्र निवेदन है कि शुभारंभ के इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधि को भेजकर करवरेज करवाने का सहयोग करें।

अनीश मोयल
पार्षद वार्ड 51

error: Content is protected !!