बालोतरा। आग्रामी 9 अप्रेल रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वृद्वावन बगीचा बालोतरा में संत निरंकारी मण्डल के महात्मा शारदा भाग्या के सानिध्य में जोन लेवल पर महिला सत्संग व प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
मिडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि यह अध्यात्मिक कार्यक्रम महात्मा शारदा भाग्या की अध्यक्षता में आयोजित होगा। संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में मानव जीवन के परम लक्ष्य तथा ब्रहमज्ञान पर चर्चा तथा परिवार में नारी की भूमिका, मानवता, सतगुरु महिमा एवं निरंकारी मिशन राष्ट्रीय निर्माण में योगदान आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस दौरान कई स्थानों से भक्तप्रेमी शिरकत करेगें।