अजमेर, 11 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान भूमि एवं राजस्व से जुड़े प्रकरणों को अधिकतम निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत के विचाराधीन एवं संभावित प्रकरणों के बारे में स्थानीय कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिए। अभियान की पूर्व तैयारी के लिए नियुक्त दल के द्वारा जागरूकता एवं निस्तारण पर जोर दिया जाना चाहिए। अभियान के दौरान अधिकतम ग्राम पंचायतों को वाद मुक्त करने का प्रयास प्रत्येक स्तर पर किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को राहत पहुंचाने के लिए कठिबद्ध है। इसके लिए पट्टा आंवटन अभियान चलाने के लिए तैयारियां की जा रही है। इस अभियान की पूर्व तैयारी ग्राम पंचायत स्तर तक की जानी चाहिए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रा की पैरीफैरी में निवासरत पात्रा व्यक्तियों को पट्टे प्रदान किए जाएंगे। न्यायालय के निर्देशानुसार चारागाह किस्म की भूमि के पट्टे जारी नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पट्टा अभियान शिविर शुक्रवार 14 अप्रेल अम्बेडकर जयन्ती को आरम्भ होंगे। अम्बेडकर जयन्ती के पश्चात् प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को जिले की समस्त पंचायत समितियों की दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे एवं भू-खण्ड़ आंवटित किये जाने के लिए शिविर लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जायेगा। जिले में ग्राम पंचायतों में लगने वाले विशेष शिविर 14 अप्रेल से आरम्भ होकर 12 जुलाई 2017 तक चलेंगे।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पट्टा आवंटन एवं भूमि नियमन कार्य के साथ-साथ प्रधानमंत्राी आवास योजना के भूमिहिन लाभार्थियों को भूमि आंवटन, नरेगा वार्षिक कार्य योजना 2017-18 सं संबधित ग्राम पंचायत कार्यो की भूमि संबधित रिकार्ड पटवारी से प्राप्त करना, भूमिहिन श्रमिकों का सर्वे एवं जाॅबकार्ड जारी करना, नरेगा जीयोटेगिग कार्य, जाॅबकार्ड सत्यापन एवं श्रमिक कार्ड पंजियन करने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चुनाव से संबंधित कार्यों को आॅनलाइन सम्पादित करने के लिए ईआरओनेट पोर्टल 24 अप्रेल से आरम्भ हो जाएगा। इसके माध्यम से मतदाता के नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने, स्थानान्तरण एवं विलोपन के कार्य किए जाएंगे। इस संबंध में बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। इस सुविधा से मतदाताओं, बीएलओ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही दोहरी प्रविष्टियों की पहचान कर उनका निराकरण किया जा सकेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, ब्यावर उप खण्ड अधिकारी श्री पीयुष सामरिया, आईएएस श्रीमती अंजली राजोरिया सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित थे।