भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर शुक्रवार को

जिला स्तरीय शिविर सूचना केन्द्र में
प्रत्येक ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी होंगे शिविर आयोजित
अजमेर, 13 अप्रेल। नीति आयोग, भारत सरकार एवं राज्य आयोजना विभाग के निर्देशानुसार अम्बेडकर जयन्ती शुक्रवार 14 अप्रेल को डिजीधन मेलों के 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय तथा जिले के समस्त ब्लाॅकों एवं ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर दोपहर 12.15 बजे से भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबंधक श्री गौरव गोयल ने बताया कि इन भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविरों में व्यापारियों को डिजीटल प्रणाली से भुगतान करने के संबंध में जागरूक करने के साथ ही इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा। ये शिविर ग्राम पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर अटल सेवा केन्द्र पर तथा जिला स्तर पर सूचना केन्द्र में आयोजित होंगे। इनमें प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। व्यापारियों के लिए डिजीधन व्यापार योजना तथा आमजन के लिए लक्की ग्राहक योजना के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में डिजीटल भुगतान करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण वीडियो वाॅल के माध्यम से करने की भी व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर के प्रभारी, संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं ग्राम पंचायत पर संबंधित ग्राम सचिव को नियुक्त किया गया है। शिविर में डिजीटल भुगतान एवं वित्तीय समावेशन से संबंधित जागरूकता पैदा की जाएगी। इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापार मण्डल, कृषि संगठन, विभिन्न समाजों के सामाजिक संगठन, वाणिज्य संगठन, छात्रा संगठन, युवा मण्डल के प्रदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें नागरिकों की पूर्ण भागीदारी रहेगी। ई-मित्रा, स्थानीय बैंक एवं बैंकिंग करेंसपोडेंस के द्वारा अपनी सेवाए शिविर में प्रदान की जाएगी। जिले की समस्त बैंक शाखाओं द्वारा कम से कम 10 व्यापारियों को डिजीटल भुगतान से जोड़ा जाएगा। डिजीटल भुगतान से जुड़े चुनिंदा ग्राहकों का अभिनंदन किया जाएगा।

खादी बोर्ड अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 13 अप्रेल। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर शनिवार 15 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस में बैठक लेंगे। इसके पश्चात अजमेर डेयरी के ब्यावर रोड स्थित प्लांट का 3.30 बजे, पशु आहार संयत्रा का 4 बजे एवं अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ तबीजी फार्म का 4.30 बजे अवलोकन करेंगे।

दिशा की बैठक 25 अप्रेल को
अजमेर, 13 अप्रेल। सांसद एवं राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट की अध्क्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार 25 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जिला परिषद स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगी।

केन्द्रीय मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 13 अप्रेल। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी शुक्रवार 14 अप्रेल को अपरान्ह 4 बजे से अजमेर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के तौर पर भाग लेंगे। शनिवार 15 अप्रेल को वे नागौर के परबतसर में जनसुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त प्रातः 11 बजे राधा कृष्ण सारदा चिकित्सालय में नवरत्न मुणोत स्मृति नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे। अपरान्ह 4 बजे परबतसर के चारणवास में लोक देवता तेजाजी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। वे 16 अप्रेल को सुशासन एवं डिजीटल भुगतान से संबंधित बैठक अलवर में करेंगे।

error: Content is protected !!