सिंधी भाषा में भागवत कथा का आयोजन शुरू

संत कंवरराम जयन्ती पर शुरू हुआ आयोजन, शिक्षा राज्य मंत्राी ने की पूजा अर्चना
अजमेर 13 अपे्रल। संत शिरोमणी कंवरराम साहब की 132 वीं जयन्ती पर आज फाॅयसागर रोड़ स्थित संत कंवरराम काॅलोनी में भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। स्वमी माधवदास सिंधी भाषा में कथावाचन कर रहे हैं। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज भागवत कथा के दौरान पूजा अर्चना की।
संत कंवर राम काॅपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार शिवनानी ने बताया कि काॅलोनी में स्थित श्री ईश्वर गोविंदधाम दरबार में आज संत कंवर राम जयन्ती पर भागवत कथा शुरू हुई। स्वामी माधवदास जी सिंधी भाषा में कथा वाचन कर रहे हैं। आज सोसायटी की और से विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने भी दरबार में हाजरी देकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर संरक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार रामचंदानी, सचिव गोविंद राम खटवानी, कोषाध्यक्ष दौलत राम मूलचंदानी, नारायण दास चंदनानी एवं अर्जुन दास बालचंदानी सहित बड़ी संख्या में सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!