सिंधियत दिवस की स्वर्ण जयन्ती एवं शहीद कंवरराम जयन्ती समारोह आयोजित

अजमेर, 13 अप्रेल। सिंधी संगीत समिति के तत्वावधान में गुरूवार को सिंधियत दिवस की स्वर्ण जयन्ती एवं अमर शहीद कंवर राम की 120वीं जयन्ती का समारोह संस्कार काॅलोनी में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी थे। समारोह में निर्मल धाम के स्वामी आत्माराम, रामदास धाम के स्वामी अर्जुन दास एवं गोविंद धाम के स्वामी ईश्वर भी उपस्थित रहे।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि सिंधी संगीत की विरासत संतों और महात्माओं की देन है। इसे नयी पीढ़ी को पहुंचाया जाना आवश्यक है। नयी पीढ़ी सिंधीसंगीत एवं संस्कृति से रूबरू होकर इसे नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाएगी।
समारोह में सिंधी संस्कृति का प्रस्तुतिकरण गीत, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से किया गया। विख्यात कलाकार मोहन सागर, राम रामचंदानी, पूनम नवलानी, जयपुर के कलाकार मनोज मामनानी, नृत्य कलाकार गोविंद हरजानी, भरत गोखलानी, प्रसिद्ध सेक्सोफोन वादक मुकेश गोरानी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी, नारायणदास हरवानी, गोविंद खटवानी, सतीश मादानी, भैरू धनवानी, मनीष चांदवानी, रमेश लखानी, नारायणदास भदानी, भगवान दास मंशानी, तेजमान आसवानी, किशोर कुमार का सिंधी संगीत समिति की और से कार्यकारी अध्यक्ष श्री घनश्याम भूरानी, रमेश चैलानी, दयाल नवलानी, रमेश ललवानी, डाॅ़ कमला गोकलानी, काजल जेठवानी, राजेश, किशोर विधानी, नानक गजवानी, अशोक मगलानी एवं ललित देवानी से शाॅल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!