राजस्थान ग्राम सेवक संघ के जिला महामंत्री भंवर लाल गर्ग ने प्रेस नोट जारी कर बतया कि अपनी 11 सूत्रिय मांगो को लेकर कई दिनो से राजधानी जयपुर में अनषन कर रहे राजस्थान ग्राम सेवक संघ के पदाधिकारियों से सरकार की सफल वार्ता के बाद गत दिवस ग्राम सचिवों ने अपना अनषन समाप्त करते हुए 14 अप्रेल से पंचायत मुख्यालयो पर होने वाली तालाबन्दी को स्थगित कर दिया। पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठोड एवं सरपंच सचिवों के प्रदेष स्तरीय संगठन पदाधिकारियों के मध्य हुई वार्ता के बाद राठोड ने अनषन पर बैठे ग्राम सेवक संध के प्रतिनिधियो को जूस पिलाकर अनषन समापत कराया एवं लगभग कई मांगो पर सहमती बनने की बात कहीं।
राजस्थान ग्राम सेवक संध जिला शाखा जैसलमेर के जिला ग्राम सेवको ने सरकार का आभार प्रकट किया 14 अप्रेल से ग्राम सेवक राज्य सरकार की सभी योजनाओ का कार्य जोर-षोर से करेगे