अजमेर, 17 अप्रेल। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय जिला निष्पादक समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में राजकीय विद्यालयों में संसाधनों एवं शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करने पर विचार विमर्श किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्राी जन सहभागिता विकास योजना के अन्तर्गत विद्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों को बैठक में अनुमोदित किया गया। इसके अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमलपुर में 4 लाख 92 हजार 500 रूपए के द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संेदरिया में 62 हजार 500 की लागत से 35 फर्नीचर सैट तथा राजकीय उच्च माध्ध्यमिक विद्यालय सिलोरा में 50 हजार की लागत से 15 ग्रीन बोर्ड सैट लगाने का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्राी जन सहभागिता विकास योजना के अन्तर्गत विकास कार्यों के लिए 40 प्रतिशत राशि जन सहयोग से तथा 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जाती है।
उन्होंने कहा कि जिले की समस्त शाला विकास एवं प्रबंधन समितियां को आयकर की धारा 80 जी के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाएगा। इससे विद्यालयों में सहयोग करने वाले भामाशाहों को आयकर में छूट मिलने लगेगी। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से स्वीकृत खेल मैदानों का कार्य शीघ्र आरम्भ करवाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल माॅकड़वाली में प्रवेश संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की गई। राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यालयों की पैरीफैरी में आने वाले समस्त बालक-बालिकाओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। राजकीय विद्यालयों में अधिकतम बच्चों को प्रवेश दिलाकर निर्धारित लक्ष्यों से अधिक नामांकन किया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रशासनिक नियंत्राण में आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्मिक एवं बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर प्रधानाचार्य के पास रखे जाने चाहिए। उपस्थिति के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बच्चें के रजिस्टर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर प्रधानाचार्य के पास रहेंगे।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री कैलाश चंद झंवर, श्री दीपक जौहरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) श्री अरूण कुमार शर्मा, रमसा के एडीपीसी श्री राम निवास गालव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मिड डे मील की बैठक आयोजित
अजमेर, 17 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में मिड डे मील की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में श्री चैहान ने निर्देश प्रदान किए कि विद्यालयों को गेंहू एवं चावल आंवटित मात्रा में ही उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। पौषाहार परिवहनकर्ता के द्वारा मनमाने ढंग से विद्यालयों को गेंहू एवं चावल उपलब्ध करवाने की स्थिति में परिवहन की राशि काटी जाएगी। पौषाहार संबंधित विद्यालय में पहुंचाया जाना चाहिए। किसी अन्य विद्यालयों में पौषाहार डालने की स्थिति में भी धनराशि काटने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री कैलाश चंद झंवर, श्री दीपक जौहरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) श्री अरूण कुमार शर्मा, रमसा के एडीपीसी श्री राम निवास गालव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।