आज दिनांक 23 अप्रैल 2017 को राजस्थान ब्राह्मण छात्र संघठन के प्रदेश संयोजक और सचिव युवा राजस्थान ब्राह्मण महासभा डॉ राहुल भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में वैशाली नगर स्थित कार्यालय पर परशुराम राम जयंती को लेकर युवाओ की बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ राहुल भारद्वाज बगरू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र संघठन के द्वारा परशुराम जयंती पर अनेक कार्यक्रमो को धूमधाम से मनाया जायेगा इस उपलक्ष पर युवाओ को अधिक से अधिक भागीदारी हो व् कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गयी और साथ ही साथ इसमें परशुराम जयंती पर आने वाले वर्ष में राजस्थान सरकार से अवकाश की मांग की जायेगी जिस प्रकार अनेक समाजों में उनके महापुरूषों की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है उस प्रकार परशुराम जयंती पर भी राजकीय अवकाश घोषित किया जाये ।
दिनांक 28 अप्रैल को परशुराम जयंती पर एक संघोष्टी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा उसमे परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा । इस वर्ष छात्रसंघठन के द्वारा विशाल वाहन रैली का भी आयोजन किया जायेगा।
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष सौरभ गौड़ए मयंक शर्माएराजेश शर्माए पउर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरूए दिनेश शर्माएअमित भारद्वाजए राजीव जोशीए अभिषेक जोशीए सुचिर भारद्वाजए सुमित गौड़ए दीपक शर्माए अतुल शर्माए नेहा शर्माए नमन भारद्वाजएहर्ष शर्माए सत्यनारायण शर्माए सुशांत पाराशरए शंकर शर्माएहर्षा सारस्वत आदि मौजूद थे।
डॉ राहुल भारद्वाज बगरू