आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

अजमेर, 28 अप्रेल। समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव डाॅ. समित शर्मा ने अजमेर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध नोटिस जारी किए गए।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के लिए विभागीय अधिकारियों की चार टीमे गठित की जिनके द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निदेशक डाॅं.समित शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डाॅं अनुपमा टेलर ने सर्वप्रथम प्रातः 07ः30 बजे से ही संयुंक्त रूप से बाल विकास परियेाजना, अजमेर शहर के फरीदाबाग, गौतम नगर, साधूबस्ती, उसरी गेट, कुम्हार पाड़ा, चटाई मोहल्ला, पड़ाव, आशांगज का निरीक्षण किया गया । फरीदाबाग केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के प्रशिक्षण में बाहर होने के बावजूद भी केन्द्र को सुव्यवस्थित रूप से सहायिका एवं आशा-सहयोगिनी द्वारा संचालित किया जाना पाया गया । इस पर निदेशक ने केन्द्र की सहायिका श्रीमती मीना नाथ को प्रशस्ति पत्रा दिये जाने के निर्देश प्रदान किये ।
निदेशक डाॅ. शर्मा ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पायी गई कमियों में सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुये मौके पर ही केन्द्र पर उपस्थित कार्यकर्ता, सहायिका, आशा-सहयोगिनी को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा अंागनबाड़ी केन्द्रों को आंगनबाड़ी पाठशाला केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने पर सभी की जिम्मेदारी समाज एवं बच्चों के प्रति अब बढ़ गयी है । अतः केन्द्र की व्यवस्थाओं को उत्तरोत्तर ओर अधिक प्रभावी बनाया जाए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नितेश यादव के द्वारा भोपों का बाड़ा, कुन्दननगर, पलटन बाजार, कालू की ढ़ाणी, इन्द्राकाॅलोनी, घूघरा घाटी का निरीक्षण किया। इन केन्द्रो पर केन्द्र के संचालन में पायी गयी कमियों को दुरूस्त करवाये जाने के मौके पर ही निर्देश दिये गये।
केन्द्र निरीक्षण के तृतीय दल बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती बुन्देल ने उनके परियेाजना परिक्षेत्रा के केन्द्र बोराज के तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। केन्द्र निरीक्षण के चतुर्थ देल में सीडीपीओ श्रीमती अनुराधा सेठने किशनगढ़ तथा अजमेर शहर के भोपो का बाड़ा व लोहाखान केन्द्रों का निरीक्षण किया ।
डाॅ.समित शर्मा ने केन्द्रों के निरीक्षण किये जाने पर समीक्षा उपरान्त परियेाजना अजमेर शहर के 08 आंगनबाड़ी केन्द्रो के 20 मानदेय कर्मियों को मानदेय सेवा से पृथक करने से पूर्व एक बार सुनवाई का अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही चार महिला पर्यवेक्षकों को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर केन्द्र की व्यवस्था में सुधारने के निर्देश जारी किए गए। इनके द्वारा केन्द्रों की व्यवस्था सुधारने की समीक्षा आगामी एक माह या विडियोकान्फे्रसिंग के माध्यम से की जाएगी । इससे पूर्व 26, अप्रैल 2017 को निदेशालय की गुप्त टीम द्वारा किशनगढ़ परियोजना में सलेमाबाद ग्राम पंचायत के तीन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करवाया गया। संबंधित महिला पर्यवेक्षकों को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिये गये । कार्य में कौताही बरतने पर 2 लिपिकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
डाॅ. शर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभागीय समीक्षा के बैठक के दौरान विभाग के नवाचार के तहत व्हाट्सएप आधारित मोनिटरिंग व ओडीके कलैक्ट एप्प की समीक्षा करते हुऐ श्रीमती सरस्वती बुन्देंल, की प्रशंसा की व प्रात 8.15 तक निरीक्षण की रिपोर्ट नहीं डालने वालों के लिये उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर को संबंधित से समय पर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा, मानदेय कर्मियों की उपस्थिति, गरम पोषाहार की उपलब्धता, बच्चों की उपस्थिति के संबंध में समीक्षा करते हुए गम्भीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!