1500 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे

अजमेर 4 मई। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले पट्टा शिविर का नाम दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर नाम से केम्प आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिये है। जिले में गुरूवार को आयोजित पट्टा अभियान शिविरों में नो पंचायत समितियों की 14 ग्राम पंचायतों में 1500 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि गुरूवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत मोयणा में 107 एवं हरराजपुरा में 154, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत राजियावास में 55 एवं टाटगढ में 50, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत सोबड़ी में 55 एवं लामगरा में 81 , पंचायत समिति अंराई की कालानाड़ा ग्राम पंचायत में 120, पंचायत समिति किशनगढ की ग्राम पंचायत नवा में 60 एवं पनेर में 55, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत जेठाना में 92 एवं डोडीयाना में 114, पंचायत समिति सरवाड़ की गोयला ग्राम पंचायत में 170, पंचायत समिति श्रीनगर में ग्राम पंचायत रामसर में 246 एवं साम्प्रोदा में 141 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!