अजमेर, 5 मई। जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई । इसमें शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने जिले की यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहरी क्षेत्रा की जनसंख्या के अनुपात में ही टैम्पों एवं ई रिक्शा के परमिट जारी किए जाने चाहिए। नये ई-रिक्शा को लाईसेन्स पुराने डीजल चालित टैम्पों का लाईसेन्स समर्पित करने पर ही दिया जाना चाहिए। अजमेर शहर के लिए पंजीकृत टैम्पों का संचालन ही शहर में होना चाहिए। अन्य स्थानों के पंजीकृत टैम्पों को दूसरे स्थान पर चलाने की अनुमति नही है। जिले के विद्यालयों से जुड़ी हुई बाल वाहिनी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जाए। शहर की यातायात व्यवस्था जनप्रतिनिधियों, नगर निगम एवं अन्य विभागों के आपसी समन्वय से सुधारी जानी चाहिए। बारादरी के आसपास के क्षेत्रा में विचरण करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ाई से रोका जाना चाहिए। केसी काॅप्लेक्स पर खड़े वाहनों को पुराना बस स्टैण्ड दौलतबाग में खड़ा करने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि शहर की आवश्यकता के अनुसार नियमानुसार नये रूटों की स्वीकृति की जानी चाहिए। घनी बसी आबादी के आसपास टैम्पों का संचालन आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। नगर निगम सीमा में आने वाले समस्त रूटों की समीक्षा की जानी चाहिए। इनका नये सिरे से सर्वे करवाकर उपयोगिता के आधार पर पुनः निर्धारण किया जाए। इसके लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त दल द्वारा सर्वे किया जाएगा। इस आधार पर पुराने रूटों की समीक्षा की जाएगी तथा नये रूटों की फिजिबलीटी तय की जाएगी। रामगंज से सोमलपुर, भगवान पुलिस चैकी से अजयनगर बालाजी मंदिर एवं कल्याणीपुरा से बालूपुरा के नये मार्गों के प्रस्ताव तैयार किए जाए। लम्बे रूटों पर चलने वाले टैम्पों को डाईवड किया जाए एवं उस रूट को दो या तीन भागों में विभाजित किया जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने कहा कि भारवाहक वाहनों को नौसर घाटी होते हुए पुष्कर जाना प्रतिबंधित किया गया है। समस्त भारवाहक वाहन अजमेर से पुष्कर के लिए आवागमन के लिए बूढ़ा पुष्कर के रास्ते का उपयोग करना होगा। किशनगढ़ स्थित डाक बंगले के प्रवेश एवं निकास की जगह को छोडकर उसके पास पार्किग विकसित की जाएगी। पुराने आरपीएससी भवन के बाहर नाली को कवर करके वाहनों के खड़े रहने के लिए स्थान विकासित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में संचालित होने वाले पुराने वाहनों की फिटनेस जांच के लिए यातायात विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजे जाएंगे। इस आधार पर परिवहन विभाग द्वारा इन वाहनों की फिटनेस जांच के उपरान्त खटारा पाए जाने पर इन्हें सड़कों पर से हटाया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्रा में चलने वाले समस्त टैम्पों की परमिट की जांच की जाएगी। टैम्पों के निर्धारित मार्ग पर नही चलने की दशा में तीन माह के लिए परमिट का निलम्बन किया जाकर 10 हजार रूपयों का जुर्माना वसूला जाएगा। तीन महिने पश्चात टैम्पो के पुनः पकड़े जाने पर परमिट निरस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के 24 नगरीय मार्गाें में से रेल्वे स्टेशन से गुजरने वाले रूटों का पुनः सर्वे करवाकर अन्य वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशी जाएगी। रूट संख्या 7 पर अत्यधिक संख्या में परमिट जारी होने के कारण मार्टिन्डल ब्रिज के पश्चात तीन मार्गो पर डाईवड करने की संभावना का सर्वेक्षण किया जाएगा। अजमेर शहर में चलने वाले नवीनीकरण रहित टैम्पों का सात दिवस में नवीनीकरण आवश्यक है। अन्यथा इन आॅटो रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही कर परमिट निरस्त किया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा 15 नये रूटों के प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा की गई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी के निर्देशानुसार इन रूटों में ओवरलेप करने वाले मार्गो का पुनः सर्वे करवाया जाएगा। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने क्षेत्रा की आवश्यकता के अनुसार नये रूट के प्रस्ताव तैयार किए जाए। बिजयनगर एवं केकड़ी बस स्टैण्ड तथा नौसर घाटी भार वाहनों के संचालन के लिए प्रतिबन्धित मार्ग घोषित करने की अधिसूचना जारी करवायी जाएगी। डिग्गी बाजार के टैक्सी स्टैण्ड को हजारी बाग में स्थानान्तरित करने के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, यातायात पुलिस उप अधीक्षक प्रीति, संयुक्त परिवहन आयुक्त एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश शर्मा, रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक श्री तेजकरण टांक, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ओ.पी.मारू, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलयानी, अरूण माथुर, त्रिलोक मीणा उपस्थित थे।