महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी 7 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी

अजमेर, 5 मई। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल आगामी 7 मई तक अजमेर में ही रहेगी तथा जन सुनवाई तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे 7 मई की सायं 5 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगी तथा 8 मई को प्रातः भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी।
स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी 7 को अजमेर आयेंगे
अजमेर, 5 मई। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी रविवार को दोपहर 3 बजे उदयपुर से अजमेर आयेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर उसी दिन रात्रि को 9 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

जिला जन अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 को
अजमेर, 5 मई। जिला जन अभियान एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
विश्व संग्रहालय दिवस पर राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क रहेगा
अजमेर, 5 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 18 मई गुरूवार को विश्व संग्रहालय दिवस पर राजकीय संग्रहालय एवं संरक्षित स्मारकों में देशी विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

पंजाब के राज्यपाल 7 को आएंगे
अजमेर, 5 मई। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर आगामी 7 मई को सायं अजमेर आएंगे। वे 8 मई को मेयो काॅलेज में आयोजित बैठक में भाग लेंगे तथा 9 मई को प्रातः 11.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
प्रभारी मंत्राी श्री भडाना शनिवार को लेंगे बैठक
अजमेर, 5 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी तथा सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना शनिवार 6 मई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने दी।
हार्टफुलनेस की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 5 मई। राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय किशनगढ़ एंव रिलायंस जियो अजमेर कार्यालय में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ध्यान एवं तनाव मुक्ति कार्यशाला आयोजित हुई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना डाबी ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था द्वारा विद्यालय के 22 कार्मिकों को ध्यान एवं तनाव मुक्ति के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्मिकों ने ध्यान, सफाई एवं प्रार्थना के माध्यम से तनाव मुक्त होना सीखा। विद्यार्थियों के द्वारा एकाग्रचित होकर अध्ययन करने में ध्यान का उपयोग किया जाएगा।
रिलायंस जिओ अजमेर के प्रभारी श्री सौरभ जैन ने बताया कि वर्तमान जीवन शैली में व्यक्ति को तनाव मुक्त रहने के लिए ध्यान आवश्यक है। कार्यालय के कार्मिकों को तनावमुक्त रहने के लिए हार्डफुलनेस पद्धति के माध्यम से तीन दिन तक ध्यान करना सीखाया गया इससे कार्मिकों की कार्य कुशलता एवं हैपीनेस में बढ़ोतरी हुई है। कार्मिकों पर काम का तनाव कम हुआ है और इससे भविष्य में उत्पादकता में वृद्धि होगी।
कार्यशालाओं को हार्डफुलनेस संस्थान की ओर से प्रशिक्षक श्री शैलेष गौड़ एवं समन्वयक श्रीमती अमिन्दर मैक, श्रीमती प्रेम लता एवं मनीष गहलोत ने सम्पादित किया।

error: Content is protected !!