आमजन को हेलमेट के नाम पर परेशान न करने की मांग

अजमेर दिनांक 05 मई 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ (विधि विभाग) के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र सिंह से शहर की बदहाल यातायात व कानून व्यवस्था को दुरुस्त करवाने व आमजन को हेलमेट के नाम पर परेशान न करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि अजमेर जिले में बढती चोरियों को नियंत्रण करने एवं चोरियों का पर्दाफाश करने में पुलिस विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है जिससे जनता को राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए सभी प्रमुख बाज़ारों में हाई रेसोलुयूशन सी.सी. सर्किट कैमरे, रात्रिकालीन गश्त चालू करने, विशेष गश्त, घुड़सवारों द्वारा जो नियमित बाजारों व सभी आवासीय कॉलोनियों की निगरानी व मोनिटरिंग करे | पत्र में पूर्व जिला अधीक्षक रहे श्री विकास कुमार के द्वारा क्राइम को रोकने के लिए जो पैटर्न लागू किया जिनमें चेतक, सिग्मा, अत्याधुनिक व्यवस्था से लैंस दुपहिया वाहन जो कि आम जनता के कॉल करने के तुरंत बाद ही मौके पर पहुँच जाती थी जिससे सभी तरह के अपराधीयों के होंसले पस्त हुए थे और लगभग अजमेर से क्राइम विदा हो चुका था उस व्यवस्था को पुन: लागू करने की मांग की है | इसके अतिरिक्त ट्रेफिक के अधिकारी व कांस्टेबल केवल यातायात व्यवस्था के नाम पर दुपहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट के चालान बनाये जा रहे हैं जबकि शहर के प्रमुख बाज़ारों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण वाहन चालक 20 कि.मी. की गति से ज्यादा वाहन नहीं चला पाता है, ऐसे में ये ट्रैफिककर्मी साईड में छुपकर शिकार को फांसते हैं मानों जैसे इन्होने किसी चैन स्नाचिंग करने वालो को पकड़ लिया है | जबकि हालात ये हैं कि पूरे जिले में कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, जगह जगह जाम लग जाते हैं जिससे गर्मी में वाहन चालकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़रहा है |
पत्र में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक को बधाई प्रेषित करते हुए अपेक्षा की हैं कि उनके कार्यकाल में अजमेर जिले की कानून व्यवथा पुन: दुरुस्त होगी | मांग करने वालों में में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, उमंग टन्डन, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, मो. हनीफ अंसारी, संयम गंगवाल, शौर्य अग्रवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, एस. एम्. अकबर, नीरू दौसाया, दक्ष पाराशर,मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!