सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का शुभारंभ 7 को

अजमेर 6 मईं 2017। मातृ भाषा, सभ्यता व संस्कृति के ज्ञान हेतु प्रथम सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ कल स्वामी सर्वानन्द विद्यालय आशा गंज में किया जायेगा।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि प्रथम शिविर का शुभारम्भ कल 7 मई सुबह 9 बजे से स्वामी सर्वानन्द विद्यालया, आशा गंज, अजमेर में किया जायेगा। संयोजक श्रीमति रूकमणी वतवाणी व रमेश गागनाणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास उदासीन व स्वामी बंसतराम दरबार देहली गेट के सांई ओमलाल शास्त्री के साथ विद्यालय प्राचार्य मनजीत कौर द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि शिविर में योग प्रार्थना, सिन्धी भाषा का ज्ञान, महापुरूषों के जीवन परिचय व गीत भजनों पर संगीत की शिक्षा दी जायेगी।
महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में तय किया गया है कि इस वर्ष में राज्य की सभी ईकाईयों द्वारा पूज्य सिन्धी पंचायत के सहयोग से संगोष्ठियां, बाल संस्कार केन्द्र, महापुरूषों की बलिदान दिवस व जयंतियों के साथ राज्य में सात रथयात्राओं को आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रत्येक तहसील स्तर तक सिन्धी विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को जोडा जायेगा।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!