अजमेर 08 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में सोमवार को आयोजित शिविरों में नो पंचायत समितियों की 14 ग्राम पंचायतों में 1801 पट्टाहीन पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि सोमवार को आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत मसूदा में 83 एवं श्यामगढ़ में 51, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत रावतमाल में 130 एवं बडाखेड़ा मे ं221, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत देवलियॉकला में 32 एवं बड़ली 101 , पंचायत समिति अंराई की बोराड़ा ग्राम पंचायत में 274, पंचायत समिति किशनगढ की ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी में 105, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत राजगढ़ में 60 एवं गोविन्दगढ़ में 115, पंचायत समिति सरवाड़ की हरपुरा ग्राम पंचायत में 217, पंचायत समिति श्रीनगर में ग्राम पंचायत कायड़ में 140 एवं अजयसर में 204 पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419