अजमेर, दिनांक 9 मई
महावीर इंटरनेशनल अजमेर एवं अन्य केंद्रों की ओर से आगामी 9 जुलाई को अजमेर में आयोजित होने वाली जोन कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई हैं। महावीर इंटरनेशनल के मीडिया प्रोजेक्ट कन्वीनर पी. सी. जैन (गंगवाल) ने बताया कि जोन अध्यक्ष वीर अशोक कुमार गोयल एवं जोन कांफ्रेंस के संयोजक वीर एन. के. रांका द्वारा मेहरा बिल्डिंग में जोन कांफ्रेंस के संयोजकों के साथ मीटिंग लेकर कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर चर्चा कर आगामी कार्य योजना की रुपरेखा तैयार की। महावीर इंटरनेशनल के जोन अघ्यक्ष वीर अशोक कुमार गोयल ने बताया कि इस कांफ्रेंस में अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय सिंह बापना भी भाग लेंगे।
पी. सी. जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414003852