जलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था करवाने की मांग

अजमेर दिनांक 09 मई 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ (विधि विभाग) के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने राज्य के जलदाय मंत्री को पत्र लिखकर जिले में जलापूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था करवाने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने भेजे पत्र में बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप वे लगभग 1 घंटा होनी चाहिए जबकी इस भीषण गर्मी में मात्र आधे घंटे की जल सप्लाई दी जा रही है और पानी का प्रेशर कम होने के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सप्लाई नहीं के बराबर है व उस समय विद्युत व्यवस्था गगड़बड़ाने से आम जन अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है | गांवों व ढाणियों में तो हालत और भी बद्तर है | ऐसे में बीसलपुर बाँध अजमेर की लाइफ लाइन है और वहां पर्याप्त मात्र में पानी उपलब्ध है उसके बावजूद शहरी और देहती लोग पानी को तरस रहे हैं | पत्र में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशनिर्देश देकर पानी की सप्लाई व्यवस्थाओं को सुचारू और नियमित करने की मांग की है और जहाँ पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है वहां वैकल्पिक इंतजामों जिनमे टैंकर, बैलगाड़ी आदि से पानी की सपलाई करने के निर्देश उच्च अधिकारिओं को दें और इस मामले में जो अधिकारी इस व्यस्वस्थाओं को अपनाने में लापरवाही बरते उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है अन्यथा फेडरेशन आन्दोलन की नीति अपनाएगा| गंगवाल व अग्रवाल में लिखे पत्र में यह भी हवाला दिया कि जिस क्षेत्र में पानी की सप्लाई दिए जाने के समय विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें |
मांग करने वालों में में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, उमंग टन्डन, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, मो. हनीफ अंसारी, संयम गंगवाल, शौर्य अग्रवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, एस. एम्. अकबर, नीरू दौसाया, दक्ष पाराशर, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं |

error: Content is protected !!