किशनगढ़ में होगा अनूठा कार्यक्रम- ‘अपने अधिकारों को जानो’

वंचित लोगों को सशक्त बनाने के लिए बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडडर््स बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीएसबीआई) की तरफ से रविवार को किशनगढ़ में होगा अनूठा कार्यक्रम- ‘अपने अधिकारों को जानो’
ऽ ग्रास रूट स्तर पर लोगों को बैंकिंग कोड और अधिकारों के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल
ऽ लोक संवाद संस्थान बनेगा इस कार्यक्रम में सहभागी

जयपुर, 16 जून, 2017.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित स्वायत्त संगठन बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडडर््स बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीएसबीआई) की तरफ से लोक संवाद संस्थान के सहयोग से रविवार, 18 जून को अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे में बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के वंचित लोगों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें उनके बैंकिंग संबंधी अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। रिजर्व बैंक ने बीसीएसबीआई का गठन बैंकों पर निगरानी रखने और उनके ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ही किया है।
बीसीएसबीआई ने इस दिशा में पहल की है, क्योंकि उसका मानना है कि समाज के पिछड़े और वंचित तबके को उनके बैंकिंग अधिकारों के बारे में, विशेष रूप से जन-धन खातों को खोलने और अन्य वित्तीय लेनदेन के बारे में पूरी जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि वित्तीय लेनदेन के पारदर्शी तरीके के उपयोग में वृद्धि की जा सके।
इस दौरान आयोजित होने वाले इंटरेक्टिव सत्र में बैंकिंग लेनेदेन से संबंधित बातों के अलावा उन मुद्दों पर भी चर्चा केंद्रित होगी, जिनका सामना रोजमर्रा के कामकाज में करना होता है। इनमें शामिल है-
1. गंदे और कटे-फटे नोटों को बदलने का अधिकार
2. एटीएम में नकदी का नहीं मिलना
3. शिकायत निवारण प्रणाली
4. जमा खातों में नामांकन की सुविधा।

बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडडर््स बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीएसबीआई) के बारे में
बीसीएसबीआई एक स्वायत्त संस्था है, जिसका गठन बैंकों के कामकाज की निगरानी करने के लिए किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बैंक अपने कामकाज के दौरान तयशुदा मानदंडों का पालन करें। तारापोर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर फरवरी, 2006 में गठित बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडडर््स बोर्ड ऑफ इंडिया बैंकों द्वारा स्वैच्छिक आचार संहिता के पालन का मूल्यांकन करने की दिशा में काम करने वाला एक स्वतंत्र संगठन है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और चुनिंदा शहरी सहकारी बैंकों सहित अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक बीसीएसबीआई के सदस्य हैं। वर्तमान में इसके सदस्य बैंकों की संख्या 136 है। अधिक जानकारी के लिए लॉगऑन करें- www.bcsbi.org.in

Kalyan Singh Kothari
Media Consultant
94140-47744

error: Content is protected !!