रक्तदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करें-डॉ. चौधरी

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी ने मीडिया से अनुरोध किया कि रक्तदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर जीवन सफल बनायें। रक्तदान से बढ़कर इस दुनियां में और कोई बड़ा व शुभ दान नहीं हो सकता जिससे किसी मरने वाले व्यक्ति की प्राण बचते हों।
डॉ. चौधरी आज जवाहर लाल मेडीकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में रक्तदान पर आयोजित मीडिया कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्य के लिए मीडिया की प्रशंसा की और रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर एम.एम.हुसैन, राधेश्याम गोयल, महेश नटराज, आशु कौशिक, युग्लेश शर्मा, पवन अटारिया, चन्द्रशेखर सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। डॉ. नानिक जेठानी ने रक्त के उपयोग, ब्लड बैंक की जिम्मेदारी, थेलीसिमिया प्रोजेक्ट, डाक्टर कुसुम हेड़ा ने रक्तदाता के गुण और विशेषताओं, डॉ. गीता पचौरी ने रक्तदान की आवश्यकता, डॉ. नीति माहेश्वरी ने सुरक्षित रक्तदान और संबंधित बीमारियों, डॉ. नीना कासलीवाल ने रक्तदान के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को जागरूक करने डॉ. कीर्ति ने रक्तदान से होने वाले लाभ, रक्तदान शिविरों के आयोजन और जिम्मेदारी आदि के बारे में जानकारी दी।

error: Content is protected !!