अजमेर, 28 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आॅन लाइन प्रवेश के लिए 3 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपप्रधानाचार्य श्री रामनिवास ने बताया कि राजकीय आईटीआई में आॅन लाइन प्रवेश के लिए 9 जून से आवेदन आरम्भ किए गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून से बढ़ाकर 3 जुलाई की गई है। अभ्यर्थी विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए ई-मित्रा के माध्यम से आॅन लाइन आवेदन कर सकते है।
मतदाता पंजीकरण के लिए हैल्प लाइन स्थापित
अजमेर, 28 जून। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के दौरान विशेष योग्यजन मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए हैल्पलाइन स्थापित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष योग्यजन मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर हैल्प लाइन स्थापित की गई है। इस पर पात्रा मतदाता शिकायत दर्ज करवा सकते है। यह हैल्प लाइन 31 जुलाई तक कार्यरत रहेगी। इसकी प्रभारी निर्वाचन तहसीलदार श्रीमती अदित्या सिंह को बनाया गया है। हैल्प लाइन के नम्बर 0145-2620219 है।
मतदाता पंजीकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 28 जून। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रा केकड़ी, ब्यावर, मसूदा, नसीराबाद के लिए जिला रसद अधिकारी तथा किशनगढ़, पुष्कर,अजमेर उत्तर एवं दक्षिण के लिए उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग को नियुक्त किया गया है।
मतदाता पंजीकरण अभियान में होगी विभिन्न गतिविधियां
अजमेर, 28 जून। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि 29 जून को जिले की समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शुक्रवार 30 जून को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर रैली आयोजित कर जिलेवासियों को अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी दिन जिला स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता फाॅयसागर रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी।
जिले में अब तक 83.92 मिमी औसत वर्षा दर्ज
अजमेर, 28 जून। अजमेर जिले में एक जून से अब तक 83.92 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जल संसाधन विभाग के द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब तक हुई वर्षा का औसत 83.92 मिमी है। पिछले 24 घंटों के दौरान मसूदा में 69, केकड़ी में 68, मांगलियावास में 66, बांदनवाड़ा में 54, सावर में 46, ब्यावर मंे 43, नारायण सागर में 41, बिजयनगर में 33, सरवाड़ में 32, जवाजा 30, गेगल में 28, किशनगढ़ 25, टाॅडगढ़ में 22, अजमेर तथा नसीराबाद में 19-19, अरांई में 16, बुढ़ा पुष्कर तथा पुष्कर में 13-13, पीसांगन में 12, श्रीनगर में 10, गोविन्दगढ़ में 9, रूपनगढ़ मे 3 तथा बांदरसिंदरी में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इसी प्रकार आनासागर में 12 फुट 10 इंच, फाॅयसागर में 7 फुट 3 इंच, पुष्कर में 5 फुट 4 इंच, ताजसरोवर अरनियां में एक फुट 6 इंच, पारा प्रथम में एक फुट 3 इंच एवं देह सागर बड़ली में 4 फुट गेज रिकाॅर्ड किया गया।
सांख्यिकी दिवस का आयोजन गुरूवार को
अजमेर, 28 जून। आमजन में सांख्यिकी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सांख्यिकी दिवस समारोह गुरूवार 29 जून को प्रातः 10 बजे सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित होगा। समारोह में सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट मुख्य अतिथि होंगे।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान एवं नेशनल सैम्पल सर्वे आॅफिस के संयुक्त तत्वावधान में 11 वां सांख्यिकी दिवस मनाया जाएगा। विभाग की उप निदेशक श्रीमती पुष्पा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के द्वारा सांख्यिकी के क्षेत्रा में महत्वपूर्ण योगदान देने के कारण उनके जन्म दिवस को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष का सांख्यिकी दिवस प्रशासनिक सांख्यिकी विषय पर आधारित रहेगा। इससे आमजन विशेषकर युवाओं में सांख्यिकी के प्रति जागरूकता पैदा होगी। साथ ही आयोजना एवं सांख्यिकी को अधिकतम युवा केरियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होगी।
न्याय आपके द्वार अभियान अब 15 जुलाई तक
अजमेर, 28 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 राज्य सरकार के आदेशानुसार अब 15 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 8 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 आयोजित किए जा रहे है। अभियान की अवधि अब 15 जुलाई तक बढ़ाई गई है। अभियान के लिए राजस्व विभाग को नोडल विभाग बनाया गया । अभियान में व्यक्ति लाभ की योजनाओं से संबंधित 15 विभागों द्वारा आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। यह अभियान मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के आधार पर आयोजित किया जा रहा है।
कौशल मेले का आयोजन गुरूवार को
अजमेर 28 जून। प्रधानमंत्राी कौशल विकास योजना में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल मेला माखुपूरा में महिला इंजिनियरिंग काॅलेज के सामने स्थित आईएलएण्डएस इंस्टिट्यूट आॅफ स्किल्स में गुरूवार 29 जून को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।
सेंटर प्रभारी कर्नल चन्द्रभान राठौड़ ने बताया कि 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा व पाॅलिटेक्निक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की योग्यता रखने वाले युवा अपनी रुचि के जाॅब रोल में पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार एवं नौकरी के लिए संस्थान के द्वारा वर्तमान में प्रशिक्षण केन्द्र में अनआर्मड़ सिक्योरिटी गार्ड, काॅमर्शियल व्हिकल ड्राइविंग, ड्राइवर कम मैकेनिक एवं आॅटो सर्विस टेक्निशियन के प्रशिक्षण कराये जा रहे हैं।
महिला जनसुनवाई 30 को जिला परिषद मंे
अजमेर, 28 जून। राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा आगामी 30 जून को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक जिला परिषद के सभागार मंे महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस जनसुनवाई में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर ने बताया कि जनसुनवाई सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान एक से 31 जुलाई तक
अजमेर, 28 जून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिविरों का आयोजन एक से 15 जुलाई तक होगा। इसी प्रकार बीएलओ द्वारा घर घर जाकर पात्रा व्यक्तियों से विभिन्न आवेदन पत्रा प्राप्त करने, मृत/स्थानान्तरित मतदाताओं का सत्यापन कर सूची तैयार करने का कार्य 16 से 31 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इस संबंध में 9 जुलाई एवं 23 जुलाई रविवार अभियान की विशेष तिथियां रहेगी तथा 22 जुलाई शनिवार को वार्ड सभा/ ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन तथा विभिन्न आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों की आयु एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक है और जो मतदाता बनने के योग्य है एवं जिनका नाम मतदाता सूची दर्ज नही है। वे प्रारूप 6 में आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर सकते है। पूर्व मंे पंजीकृत किसी प्रविष्ठि में संशोधन करवाने के लिए प्रारूप 8 में आवेदन करना होगा। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रारूप 7 में तथा एक विधानसभा क्षेत्रा में अपनी भाग संख्या बदल कर दूसरी भाग संख्या मतदाता निवास करने लग गया है तो प्रारूप 8 क में आवेदन करना होगा।
स्वीप कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता कल
अजमेर, 28 जून। अजमेर जिले में एक से 31 जुलाई 2017 तक चलाए जाने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान 2017 के तहत स्वीप कार्य योजना के लिए कार्यक्रम तय किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कल 29 जून को निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह 30 जून को सभी ग्राम पंचायतों में रैली आयोजित होगी। जिला स्तर पर 30 जून को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फाॅयसागर रोड पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बाल वाहिनी योजना की बैठक कल
अजमेर, 28 जून। बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित स्थायी समिति की बैठक 29 जून को प्रातः 11 बजे जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह अध्यक्षता में पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राजस्व अधिकारियों की बैठक एक जुलाई को
अजमेर, 28 जून। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक एक जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने यह जानकारी दी।