बाल फिल्मों का प्रदर्शन

अजमेर। भारत बाल चित्र समिति के तत्वावधान मं आयोजित बाल फिल्मोत्सव में 15 अक्टूबर सोमवार को प्रात: 8.30 बजे प्लाजा टॉकीज में संत कंवर राम स्कूल के छात्र-छात्राओं को माली, न्यू मैजेस्टिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा के छात्रों की छू लेंगे आकाश, मृदंग में सेंट फ्रांसिस स्कूल के विद्यार्थियों को भागो भूत दिखाई जायेगी।
नसीराबाद के लक्ष्मी टॉकीज में रविन्द्र एवं विद्या पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को लाडली दिखाई जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्र में एल.सी.डी. प्राजेक्टर द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाक, शिवपुरा घाटा, जीवाणा, रामगढ़, हनुतिया, नंदवाड़ा, दौलतपुरा प्रथम, केलू, देलवाड़ा तथा जालिया प्रथम में लगभग 5 हजार बच्चों को विभिन्न बाल फिल्में दिखाई जायेंगी।

error: Content is protected !!