अजमेर। विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देने के लिए सूचना केन्द्र में लगाई गई दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी आज सम्पन्न हो गई। पूर्व सांसद रासासिंह रावत ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विजिटर रजिस्टर में लिखा कि मतदान लोकतंत्र का प्राण है, नागरिकों के इस संवैधानिक अधिकार को सुनिश्चत किया जाना चाहिये। इस संदर्भ में प्रदर्शनी समय सामयिक है और किया गया अच्छा प्रयास है। इस अवसर पर दर्शकों को मतदाता जागरूकता पोस्टर, साहित्य और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रारूप भी वितरित किये गये।