डूमाडा में कृषि आदान शिविर आयोजित

अजमेर। कृषि आयुक्त एम.एल.सालोदिया ने काश्तकारों से कहा कि वे कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार नवीनतम कृषि तकनीक अपनाकर फसल उत्पादन बढ़ायें। सालोदिया ग्राम डूमाडा में आयोजित कृषि आदान शिविर में काश्तकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अजमेर जिले में काश्तकारों और कृषि विभाग के अधिकारियों के बेहतरीन समन्वय पर प्रसन्नता व्यक्त की और कैम्प व्यवस्थाओं को अच्छा कहा। सहायक कृषि अधिकारी मोहम्मद सिद्दीक खान ने काश्तकारों को कृषि विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। शिविर में 143 काश्तकारों ने भाग लिया । 30 खेतों से मिट्टी के नमूने लिये गये पाईप लाईन के लिए 17 पौध संरक्षण में 15 कृषि संयंत्र के लिए 10 आवेदन पत्र में प्राप्त हुए। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 30 पशुओं को कीटनाशक दवा पिलाई गई । 150 पशुओं का टीकाकरण किया गया, 3 क्विटंल चने का बीज काश्तकारों को वितरित किया गया। अंत में उपनिदेशक हरजीराम चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक तेजकरण प्रजापति, कृषि अधिकारी नरेन्द्र माथुर, वी.के.वर्मा सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!