अजमेर, 24 अगस्त। राजस्व मण्डल की एडमीशन बैंच में नियमित रूप से सुनवाई करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है।
राजस्व मण्डल के निबंधक ने बताया कि मण्डल के अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवासन की अध्यक्षता में गुरूवार को सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बार के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश के मद्देनजर मण्डल का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। मण्डल में 8 अगस्त के पश्चात प्राप्त नए प्रार्थना पत्रों, नजरसानी, अपील, निगरानी इत्यादि के एडमिशन अथवा स्टे के संबंध में मण्डल की एडमिशन बैंच में नियमित रूप से सुनवाई की जाएगी। समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
19 और 20 सितम्बर को जयपुर में रक्षा पेंशन अदालत
जोधपुर/अजमेर, 24 अगस्त। रक्षा पेंशनरों की शिकायतों के तत्काल निवारण हेतु दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर 2017 तक की अवधि में ‘‘सप्त शक्ति आॅडिटोरियम, मुख्यालय दक्षिण पश्चिम कमान, जयपुर’’ में 149वीं रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा। ऐसी अदालतें रक्षा पेंशनरों की पेंशन संबंधी शिकायतों के समाधान हेतु पूरे देश भर में आयोजित की जाती हैं। यह अदालत रक्षा पेंशनर के लिए बहुत लाभकारी है क्योंकि इसमें पेंशन चैनल से संबंधित तीनों एजेंसियाॅं यथा, संबंधित रिकाॅर्ड आॅफिस, पेंशन स्वीकृत करने वाले प्राधिकरण तथा पंेंशन वितरण प्राधिकरण एक साथ एक स्थान पर पेंशनर को उपलब्ध होते हैं। इस अदालत में सशस्त्रा सेनाओं के सभी पेंशनरों के अलावा रक्षा सिविलियन पेंशनरों के पेंशन संबंधी मामले भी सुलझाए जाते हैं। ऐसे सभी रक्षा पेंशनर जिन्हें पेंशन संबंधी कोई भी शिकायत हो, वे दिनांक 10 सितम्बर 2017 तक प्रभारी अधिकारी, रक्षा पेंशन अदालत, कार्यालय डीपीडीओ, ए-82, उर्मिला मार्ग, हनुमान नगर, वैशाली नगर, जयपुर को निर्धारित प्रपत्रा में अपना आवेदन तीन प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्रा डीपीडीओ, जयपुर अथवा जिलों के सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। पेंशन अदालत के दौरान उनकी शिकायतों के निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जायेगा तथा उन्हें व्यक्तिगत रूप से वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।
यहाॅं यह भी स्पष्ट किया जाता है कि प्रस्तावित पेंशन अदालत को किसी भी प्रकार का वैधानिक दर्जा प्राप्त नहीं है लेकिन यह रक्षा पेंशनरों की शिकायतों के निराकरण से संबंधित एक प्रशासनिक प्रयास है।