पायलट ने लामाना पशु मेले का ध्वजारोहण किया

अजमेर। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने पंचायत समिति के ग्राम लामाना के पशु मेले में ध्वाजारोहण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह का सम्बोधित करते हुए उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि मेले, पर्व भारतीय संस्कृति की परम्परा रही हैं, ये लोगों में आपसी मेलजोल बढ़ाते हैं और पे्रम से रहने का संदेश देते हंै। उन्होंने लामाना पशु मेले की एतिहासिकता और महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने इस परम्परा को कायम रखा है इस बात की उन्हें खुशी है।
पायलट ने पशुपालकों को अपने पशुधन के स्वास्थ्य का ख्याल रखने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, पंचायत समिति में विकास कार्यों की गति को बढ़ाने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से सेवा करने का संदेश दिया और जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में दिये जा रहे सहयोग की प्रशंसा की।
केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री ने लामाना ग्राम में अतिथि विश्राम गृह बनाने के लिए सांसद कोष से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की और पशुपालक बाबूलाल, मंगलाराम, ए.सी.बंजारा, मुकुन्द सिंह, शब्बीर, भवानी, मोहनलाल, सुआराम, जमील बेग व संजय को पुरस्कृत किया। मेला चौधरी का खिताब भैरू बंजारा को दिया गया।
समारोह में सचिन पायलट का गांववासियों की ओर से 51 किलो की माला और गांव के भागचन्द गुर्जर का निशुल्क ईलाज कराने के लिए साफा बंधाकर विशेष अभिनंदन किया गया।
नसीराबाद के विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने पशु पालकों से पशुधन की उत्तम नस्ल तैयार करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर ने लामाना पशु मेले के ऐतिहासिकता पर विचार रखे और इस मेले में होने वाले पशुओं की खरीद फरोख्त की जानकारी दी।
पीसांगन पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कमलेश पोकरणा ने सभी का स्वागत किया । विकास अधिकारी श्री शंकर लाल ने बताया कि मेले में 6 हजार पशु आये हैं और काफी संख्या में पशुओं की खरीद फरोख्त हुई है।
इससे पूर्व सचिन पायलट ने राजीव गांधी निर्माण सेवा केन्द्र का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य उदयसिंह रावत, कुन्दन सिंह रावत, रोडमल खटीक, समुद्रसिंह रावत सरपंच अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुर्जर, राकेश पारीक, हरिसिंह गुर्जर, प्रकाश गदिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सरपंच श्रीमती गोमी देवी रावत ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!