भजन संध्या में गूंजा बाबा रामदेव का जयकारा

नगरा में हुआ भजन संध्या एक शाम बाबा रामदेव के नाम का आयोजन
अजमेर। नगरा, अशोक नगर भट्टा स्थित श्री बाबा रामदेवजी का प्राचीन मंदिर परिसर बुधवार की शाम बाबा रामदेव के जयकारों से गूंज उठा। मौका था यहां पूज्य नंदलाल पिंगोलिया और श्रीमती चमेली देवी पिंगोलिया की प्रेरणा स्मृति में आयोजित भजन संध्या एक शाम बाबा रामदेव का। जिसमें कई ख्यातनाम भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से बाबा रामदेव की आराधना की। भक्तों ने भजन संध्या के दौरान बाबा का जयकारा लगाकर और नृत्य कर अपनी भक्ति का इजहार किया।
भजन संध्या की शुरूआत बाबा रामदेव के दीप के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके बाद भजनों की अमृत वर्षा शुरू हुई तो भक्त बाबा की आराधना में रातभर भक्ति करते नजर आए। भजन संध्या में जोधपुर के कुलिष हंस, दिलशाद मनचला, प्रवीण जोधपुरी व नेहा मून्दडा एवं पार्टी की ओर से भजन प्रस्तुत किए गए। भजन संध्या में रूणिचा का मेला में चाला…, आरती बाबा रामदेव की सहित अन्य पर भक्तों ने नाच गाकर बाबा के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया। इस मौके पर मंदिर परिसर में बाबा रामदेव की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। अखिल भारतीय कोली समाज अजमेर की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष व वार्ड 33 की पार्षद रेखा पिंगोलिया ने बताया कि पूज्य नंदलाल पिंगोलिया और श्रीमती चमेली देवी पिंगोलिया की प्रेरणा स्मृति में बाबा रामदेव का जागरण देर रात तक चला। जिसमें शहर के भक्तों ने बडी संख्या में भाग लिया।
बाबा का भंडारा आज : डॉ. अनुज पिंगोलिया, सुमेर पिंगोलिया, दिनेश पिंगोलिया और निर्मल पिंगोलिया ने बताया कि गुरूवार को शाम 5 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बडी संख्या में भक्तों को बाबा का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

error: Content is protected !!