5 करोड़ लागत के चिकित्सालय भवन का होगा शिलान्यास
अजमेर, 21 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री काली चरण सर्राफ शुक्रवार 22 सितम्बर को अजमेर एवं किशनगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार चिकित्सा मंत्री 22 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे अजमेर आएंगे तथा यहां पंचशील में राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे। तत्पशचत वे किशनगढ़ जाएंगे तथा वहां भामोलाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हरमाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे। वे सांय जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।