आज राजस्थान ब्राह्मण छात्रसंघठन के प्रदेश संयोजक डॉ राहुल भारद्वाज बगरू के नेतृत्व में वैशाली नगर स्थित कार्यालय पर युवाओ की बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ राहुल भारद्वाज बगरू ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के द्वारा अजमेर में संभाग स्तरीय युवाओ का परिचय सम्मलेन 24 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है उसी को लेकर आज युवाओ की बैठक का आयोजन किया गया और किस प्रकार अधिक से अधिक युवाओ के सम्मलेन में 30 अक्टूबर के पहले सभी युवाओ के पंजीयन की रुपरेखा बनाई , साथ ही बैठक में आगामी परिचय सम्मेलन हेतु सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जोड़ने के लिए हर महाविधालय में युवाओ की टोली के द्वारा जा जाकर जुड़ने का आह्वान किया जायेगा । साथ ही सभी महाविधालय ,विश्वविधालय स्तर पर टीम का गठन कर आगामी दिनों सभी तहसील, पंचायत पर जाकर पत्रक का वितरण कर अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। सभी ब्राह्मण युवाओ द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कहा।
बैठक के दौरान डॉ राहुल भारद्वाज बगरू , राजेश शर्मा, मयंक शर्मा , अतुल शर्मा , एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , अमित भारद्वाज, दीपक शर्मा , मनीष शर्मा , हर्षा शर्मा , दिनेश शर्मा , नितिन भारद्वाज , सत्यनारायण शर्मा , सुचिर , आदि मौजूद थे ।
डॉ राहुल भारद्वाज बगरू
प्रदेश संयोजक