अजमेर। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नियुक्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिये थे। इसी क्रम में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक जिला रसद अधिकारी श्री किशोर कुमार शर्मा एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ए.सी.एम. मुख्यालय) अनिता चौधरी ने 20,21व 23 अक्टूबर को समस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया इस दौरान 8 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ए.सी.एम.मुख्यालय अनिता चौधरी के अनुसार पटवार कार्यालय हाथी खेडा, अजयसर एवं बोराज के पटवारी क्रमश: भाग संख्या 24 के भानुप्रताप सिंह, 27 के रविन्द्र सिंह, 28 के अमित कुमार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नल गोदाम के वरिष्ठ लिपिक भाग संख्या 96 के कमल कुमार जैन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय न्यू पाल बीचला की अध्यापिका भाग संख्या 113 की श्रीमती निर्मला मीरचन्दानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ लिपिक 114 के अशोक केसवानी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखन कोटडी की अध्यापिका 146 की श्रीमती पुष्पा रायंसिघानी तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलवर गेट की अध्यापिका भाग संख्या 4 की श्रीमती रामेश्वरी शर्मा को ड्यूटी से अनुपस्थिति पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिनके विरूद्घ नियमानुसार चुनाव अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर व 4 नवम्बर को भी जारी रहेगा।