बली-जस्साखेड़ा में कैरियर गाइडेंस, योग शिविर आयोजित

मगरा क्षेत्र में रोजगार की संभावना तलाशनी होगी- लक्ष्मण सिंह खोखावत
केंद्र सरकार की नोकरियों की ओर रुझान बढ़ाये- जसवंत सिंह मण्डावर
सरकारी नोकरी के लिए लक्ष्य बनाकर तैयारी करें- कमांडो मनोहर सिंह

समीपवर्ती राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बली- जस्साखेड़ा में रविवार को सैनिक कल्याण समिति व मगरा विकास मंच राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष सूबेदार वन्ना सिंह, मगरा विकास मंच राजस्थान अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर, महासचिव लक्ष्मण सिंह खोखावत , कमांडो मनोहर सिंह, पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष रामलाल रेगर के सानिध्य में कैरियर गाइडेंस समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ ब्रह्मा कुमारिज माउंट आबू के दल द्वारा ओम शांति मंगलाचरण से किया गया।
समारोह में सूबेदार वन्ना सिंह व कैप्टन नारायण सिंह ने भारतीय वायु सेना, नो सेना व थल सेना की भर्ती प्रक्रिया , मेडिकल,चयन परीक्षा के बारे में विस्तृत रूप से बताया। मगरा विकास मंच के अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर ने केंद्र सरकार की नोकरियों, यूपीएससी, रेलवे के बारे में विस्तृत रूप से बताते नोजवानों को केंद्र सरकार की नोकरियों की तरफ अग्रसर होने की बात कही। लक्ष्मण सिंह खोखावत ने राज्य सरकार की नोकरियों, शिक्षक भर्ती, एसएससी , आरपीएसई के बारे में अवगत कराते हुए स्वस्थ जीवन के लिये संतुलित दिनचर्या की बात की। पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष रामलाल रेगर ने योग को दैनिक जीवनचर्या में ढालने का आह्वान किया और योग की विभिन्न क्रियाएं प्रायोगिक रूप से बताया गया। इसके अलावा संचालन कमांडो मनोहर सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर सूबेदार धन्ना सिंह सुजावत, बीएचएम चतर सिंह, सूबेदार रणजीत सिंह, शंकर सिंह बरार, नायक इंद्र सिंह पंवार, अध्यापक राम सिंह आडावाला, हवलदार भेरू पूरी, प्रेम सिंह सोमेश्वर, बहादुर सिंह कर्णावत , लखवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, माधु सिंह, सुरेश भारती, प्रभु सिंह, कमल किशोर सिंह, दीपिका चौहान, हेमलता चौहान, सुनील मेवाड़ा, अर्पित डोडियार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!