केजरीवाल ने किया संविधान का उल्लंघन-बनवाड़ी


अजमेर। भारतीय यूनेस्को क्लब महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बनवाड़ी ने कहा कि देश को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने मैग्सेसे पुरस्कार लेकर संविधान का उल्लंघन किया है, जो आपराधिक और लोक निंदनीय कार्य है।
बनवाड़ी सोमवार को अजमेर में प्रेस वार्ता के दौरान बोले कि संविधान के अनुच्छेद 18 (2) में भारत के नागरिक को किसी भी विदेशी देश या राज्य से कोई उपाधि या पुरस्कार लेने वाला भारतीय नागरिक असंवैधानिक है। उन्होंने बताया कि नोबल पुरस्कार, मैग्सेसे पुरस्कार, विश्व सुन्दरी जैसे पुरस्कारों ने संवैधानिक मर्यादाओं को ध्वस्त किया है। उन्होंने किरण बेदी, अरुणा राय, डॉ. अमृत्य सैन और मदर टेरेसा सहित कई नामी नाम गिनाये।
error: Content is protected !!