रेल दुर्घटना पर रेल यातायात शीघ्र बहाल किया गया

आज दिनांक 23.11.2017 को दोपहर 12:30 बजे अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के रेक को पिट लाइन से प्लेटफार्म नंबर दो पर लाते समय इंजन का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया । जिससे मदार साइड की ओर का ट्रेन मूवमेंट प्रभावित हुआ घटना की सुचना मिलते ही विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा रेल कर्मचारिओं और अधिकरिओं को घटना के बारे में सूचित किया गया तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीषा गुप्ता व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जसराम इन्जिनिरिंग के कर्मचारी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुचे व पटरी से उतरे पहियों को शीघ्र पुनः चढ़ाने हेतु यथासंभव प्रयास किये ताकि रेल यातायात अधिक प्रभावित न हो। दोपहर 3.07 बजे इंजन को पुनः पटरी पर रख दिया गया तथा 3.25 बजे ट्रैक फिट की अनुशंषा पर रेल यातायात पुनः प्रारंभ कर दिया गया। इस प्रकार लगभग 3 घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने इस घटना की जाँच के लिए के समिति गठन के आदेश दिए जो इस घटना के कारणों का पता लगाकर शीघ्र रिपोर्ट सोंपेगी। इस घटना के कारण प्रभावित रेलगाड़ियां इस प्रकार है-
1. गाड़ी संख्या 12414/13 जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस 12.20 बजे की बजाय 16.40 बजे अजमेर पहुंची और 17.30 बजे अजमेर से रवाना हुई।
2. गाड़ी संख्या 12015/16 नई दिल्ली-अजमेर¬-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 12.45 बजे की बजाय 14.45 बजे अजमेर पहुँची और 16.05 बजे अजमेर से रवाना हुई।
3. गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस अजमेर से 16.50 बजे व गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 14.50 बजे रवाना हुई।
4. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 16.40 बजे अजमेर से रवाना हुई।

error: Content is protected !!