लगातार हो रही चोरियों पर गहरा आक्रोश व्यक्त

अजमेर 24/11/2017, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल एवं प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने अजमेर शहर की आवासीय कॉलोनियों व रिहायशी इलाकों में लगातार हो रही चोरियों पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है, इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर शहर में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगवाने के लिए पुलिस व कानून व्यवस्था को सही करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि चोरियों को लेकर शहर के लोगों में भय व्याप्त है और शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में शादी में जाने में शहरवासियों को घबराहट व डर का सामना करना पढ़ रहा है | तीनों अधिकारीयों से शहर की आवासीय कॉलोनियों व बाज़ारों में विशेष गश्त के साथ घुड़सवार, सिग्मा, चेतक आदि व्यवस्थाएं जो पूर्व एसपी श्री विकास कुमार द्वारा लागू की गयी थी वह सभी व्यवस्थाएं वर्तमान में लागू करने की मांग की है ताकि असामाजिक तत्वों की मौके पर ही धड़पकड़ कर उन पर क़ानूनी कार्यवाही हो सके जिससे शहर की जनता बेखौफ रह सके | दोनों नेताओं ने कहा कि शहर के सभी पुलिस थानों में सी एल जी, शान्ति समीति का पुनर्गठन कर और योग्य व सामाजिक व्यक्तियों को शामिल करने का सुझाव दिया जिससे उनके अमूल्य सुझावो से कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विजय पांड्या, अनुपम शर्मा, राजकुमार गर्ग, मनीष सेन, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेठी, दिनेश के. शर्मा, प्रहलाद माथुर, मो. हनिफ अंसारी, नीरू दौसाया, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड, सुदेश पाटनी, अनिल खंडेलवाल, संजय बाकलीवाल, एस. एम. अकबर आदि हैं |

error: Content is protected !!