बारावफात का जुलूस 2 दिसम्बर को, तैयारियों की समीक्षा

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने ली बैठक
आतिशबाजी एवं सभी प्रकार के वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
30 नवम्बर तक संबंधित विभाग पूरे करेंगे अपने काम
अजमेर, 27 नवम्बर। जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी (बारावफात) का पर्व आगामी 2 दिसम्बर को मनाया जाएगा। इस दौरान दरगाह एवं आसपास के क्षेत्र में जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के दौरान आतिशबाजी एवं किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में पानी व शरबत पिलाने के लिए लगायी जाने वाली स्टॉल भी सड़क से चार फीट से ज्यादा आगे नहीं निकाली जा सकेगी। पर्व से पूर्व नगर निगम, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, बिजली एवं पेयजल आदि विभाग अपनी सभी तैयारियां 30 नवम्बर तक पूरी कर सूचित करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने सोमवार को अपने कक्ष में बारावफात की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई, लावारिस जानवरों की धरपकड़ आदि कार्य समय रहते पूरे कर लें। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर निगम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करने एवं पैचवर्क का कार्य पूरा करेंगे। विद्युत विभाग ढीले तारों को ऊंचा करने एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य करेगा। इसी तरह पेयजल विभाग जुलूस से पूर्व प्रातः 8 बजे तक जल आपूर्ति कर देगा ताकि कहीं किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि जुलूस रूट पर अवरोध हटाने जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पूर्णतः पाबंदी तथा सुरक्षा उपाय के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाए। श्री सेंगवा ने दरगाह एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि वॉलिंटियर की भूमिका निभाएं ताकि आपसी सहयोग से जुलूस निकाला जा सके। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की आतिशबाजी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में दरगाह नाजिम श्री आई.बी.पीरजादा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रीति चौधरी, सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल, सीओ दरगाह श्री ओ.पी.मीना, दरगाह थाना एसएचओ श्री मानवेन्द्र सिंह, हाजी शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, श्री बरकत उस्मानी, हाजी मौहम्मद उमर, श्री मंजूर अली, कोतवाली एसएचओ श्री धर्मवीर सिंह, श्री अमाद चिश्ती पार्षद, काजी मुनव्वर अली, सैयद राहत हुसैन, गंज एसएचओ श्री सूर्यभान सिंह, श्री मंसूर खां, हाजी सरवर सिद्दीकी, तौसिफ खान पठान, हुमायु खान, श्री शफिकुर रहमान चिश्ती एवं डॉ. अब्दुल माजिद चिश्ती सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जल स्वावलम्बन अभियान से बढ़ा दूधालेश्वर वन क्षेत्र
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में हुए 16 लाख रूपये के विकास कार्य
अजमेर, 27 नवम्बर। अजमेर जिले के सर्वाधिक घने वन क्षेत्रों में से एक दुधालेश्वर का इलाका पिछले कई सालों से कम वर्षा एवं घटते वन क्षेत्र की समस्या झेल रहा था। लेकिन अब तस्वीर बदलने लगी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से क्षेत्र का वन घनत्व तो बढ़ा ही इलाके के जंगली जानवर भी पुनः इस क्षेत्र में लौट आएं हैं ।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्राम पंचायत मालातों की बेर में दुधालेश्वर क्षेत्र का चयन किया गया। धार्मिक एवं अरण्य पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध यह क्षेत्र कई सालों से कम वर्षा एवं घटते वन घनत्व की कमी से जूझ रहा था। वन क्षेत्र कम होने से जहां बारिश में कमी आयी वहीं जंगली जानवरों ने भी इस इलाके से दूरी बना ली।
श्री गोयल ने बताया कि अभियान के तहत क्षेत्र का चयन कर यहां 16 लाख रूपये की लागत से पत्थरों की दीवार, 1800 ट्रेन्च तथा 6 हजार पौधोें व जंगली बीजों का रोपण करवाया गया। अब यहां तस्वीर बदलने लगी है। क्षेत्र का वन घनत्व बढ़ रहा है। साथ ही जंगली जानवर भी पुनः दिखायी देने लगे हैं। क्षेत्र का पर्यटन विकास भी पुनः रफ्तार पकड़ने लगा है।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
फार्म पॉन्ड ने बदली देवगांव एवं कणोज ग्राम पंचायतों की तकदीर
अजमेर, 27 नवम्बर। पानी की कमी से जूझते गांवों में फार्म पॉन्ड किस तरह वरदान साबित हो रहा हैं इसकी बानगी देखनी है तो देवगांव और कणोज ग्राम पंचायतों में चले आइए। यहां विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 884 फार्म पॉन्डों का निर्माण करवाया गया। अब यहां के खेत पूरे साल फसल देते है। ग्रामीणों की समृद्धि तो बढ़ी ही क्षेत्र का भूजल स्तर भी बढ़ गया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि देवगांव एवं कणोज ग्राम पंचायतों के तहत आने वाले राजस्व ग्राम देवगांव, शम्भूपुरा, दयालपुरा, धौलाई, कणोज, देवलियाखुर्द एवं काबरिया में पिछले कुछ सालों में 884 फार्म पॉन्डों का निर्माण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत करवाया गया। इसके अलावा 6 फार्म पॉन्ड राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बने। जबकि कृषकों ने खुद 150 फार्म पॉन्ड अपने खर्चे पर बनवा लिए ।
कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के. शर्मा ने बताया कि इस इलाके में फार्म पॉन्ड की क्रांति आने से पहले कृषकों की हालत खस्ता थी एवं कृषि लगातार घाटे का सौदा बनती जा रही थी। अब यहां खेतों में किसान अच्छी फसल ले रहे है । वर्ष 2016-17 में फसल बुवाई क्षेत्र 4268 हैक्टयर से बढ़कर 5777 हैक्टयर हो गया है।

जिला एड्स प्रिवेंस एण्ड कंट्रोल कमेटी की मासिक बैठक 29 को
अजमेर, 27 नवम्बर। जिला एड्स प्रिवेंस एण्ड कंट्रोल कमेटी की मासिक बैठक बुधवार 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिा कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वास्थ्य संकूल भवन में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!