अजमेर। चांद दिखाई देने पर आगामी 16 या 17 नवम्बर से शुरू होने वाले मोहर्रम में बाहर से आने वाले जायरीन के लिए 14 नवम्बर से कायड़ विश्राम स्थली पर व्यवस्थायें की जायेंगी।
जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि जायरीन को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं एवं रसोई गैस की सुविधा उपलब्धप कराने के लिए उचित मूल्य की दुकार संख्या 66 के विक्रेता राम चरण एवं गैस के लिए ख्वाजा गैस एजेंसी के डीलर हीरालाल डीडवानिया को अधिकृत किया गया है। जायरीन को रसोई गैस 5 रूपया प्रति घंटे की दर से उपलब्ध होगी। यह व्यवस्था 27 नवम्बर तक रहेगी। प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती रेणुका चतुर्वेदी व मिठ्ठनलाल निगरानी रखेंगे।