अजमेर। अजमेर जिले के ऐसे मतदाता जिन्होंने अब तक मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए फोटोग्राफी नहीं कराई है उनके लिए आगामी 16 से 29 नवंबर तक जिले के विधानसभा क्षेत्रों में 7 वां चरण आयोजित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 16 व 17 नवंबर को उपखंड अधिकारी कार्यालय किशनगढ़, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 18 व 19 नवंबर को सहायक कलक्टर कार्यालय अजमेर, अजमेर दक्षिण के 20 व 21 को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर कार्यालय अजमेर में फोटोग्राफी करवा सकेंगे । 22 व 23 नवंबर को नसीराबाद, 24 व 25 को ब्यावर, 26 व 27 को मसूदा तथा 28 व 29 नवंबर को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में बनाने की व्यवस्था रहेगी । पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 18 से 21 नवंबर के दौरान अजमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में फोटो पहचान पत्र बनवा सकेंगे । संबंधित मतदाताओं को घर-घर सर्वे के दौरान 15 नवंबर से पूर्व विभिन्न प्रपत्र वितरित कर दिये जायेंगे।