अजमेर। अजमेर शहर के सभी 55 वार्डों में चयनित समस्त बीपीएल, अन्त्योदय के राशन कार्डधारियों को चीनी प्राप्त करने के लिए कल से राशन टिकिट वितरण किये जायेंगे। जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि राशन टिकिट का वितरण 8 एवं 9 नवंबर को पटेल मैदान के पास स्थित अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित कर प्रात: साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तथा दोपहर ढ़ाई से सांय 5 बजे तक किया जायेगा । उन्होंने उपरोक्त सभी राशन कार्डधारियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना कूपन प्राप्त कर लें । कूपन निशुल्क वितरण किये जायेंगे।