अजमेर। अजमेर शहर के 55 वार्डो में चयनित सभी बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को कल 9 नवम्बर को अग्रवाल स्कूल पटेल मैदान के पास प्रात: 10.30 बजे से चीनी के राशन टिकट दिये जायेंगे। इसके लिए 25 कार्मिकों को काउंटर्स पर लगाया गया है। राशन टिकट वितरण का कल अंतिम दिन है।
जिला रसद अधिकारी ने सभी खाद्यान्न थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि वे उचित मूल्य के दुकानदारों को नॉन पी.डी.एस. के अतिरिक्त अन्य ब्रांड की सामग्री सप्लाई नहीं करें।
उचित मूल्य के दुकानदारों को राशन टिकट पर चीनी का वितरण करने और सभी योजनाओं की खाद्यान्न की राशि क्रय विक्रय सहकारी समिति में प्रत्येक माह की 8 तारीख तक जमा कराने के लिए पाबन्द किया गया है। प्रवर्तन निरीक्षक निगरानी रखेंगे।