अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ 10 नवंबर को प्रात: 11 बजे गनाहेड़ा में मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त ऋण योजना में काश्तकारों को ऋण चैक देंगी । ब्यावर के विधायक श्री शंकर सिंह रावत प्रात: 10 बजे बड़ाखेड़ा तथा दोपहर 12.15 बजे बराखन ग्राम में काश्तकारों को ऋणों के चैक वितरित करेंगे।