युवा मंडलों का दो दिवसीय सम्मेलन 26 से परबतपुरा में

अजमेर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में अजमेर जिले के ग्रामीण युवा मंडलों का दो दिवसीय सम्मेलन 26 नवंबर को प्रात: 10 बजे से ब्ल्यू केसर पब्लिक स्कूल, सेठी कॉलोनी परबतपुरा में प्रारंभ होगा। इसमें जिले के लगभग 200 युवा मंडल के पदाधिकारी भाग लेंगे।
जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर युवा वर्ग की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर आयोजित सेमीनार का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बी.एस. सिंह करेंगे। सम्मेलन में युवा मंडलों को कार्यक्रमों का आवंटन किया जाएगा और खेल सामग्री वितरित की जाएगी। सायंकाल 6 बजे जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव आयोजित होगा जिसमें युवा मंडलों के कलाकार राजस्थानी लोककला की झलकियां प्रस्तुत करेेंगे।
27 नवंबर तक आयोजित इस युवा सम्मेलन में भाग लेने वाले पदाधिकारियों को राष्ट्रीय विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और विविध प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताएं कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। युवाकृति प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें शिल्पकार भाग लेंगे। जिला युवा समन्वयक ने ग्रामीण युवा मंडलों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने यहां से 5-5 प्रतिनिधि सम्मेलन में भेजकर इसे सफल बनायें और राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जुड़ें।

error: Content is protected !!