स्वर्गीय डॉ.रॉय की वर्षगांठ पर शास्त्रीय नृत्य संध्या

अजमेर। अजमेर कत्थक केन्द्र की संस्थापक स्वर्गीय डॉ. निपुर रॉय की वर्षगांठ पर विविधा, कला एवं संस्कृति संस्थान की ओर से 8 दिसंबर को सायंकाल 5 बजे जवाहर रंगमंच पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य संध्या आयोजित की जायेगी । केन्द्र की निदेशक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना कुमारी दृष्टि रॉय ने बताया कि नगर सुधार न्यास तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से आयोजित इस शास्त्रीय नृत्य संध्या में अजमेर कत्थक केन्द्र की निमिषा त्यागी, सुचन्द्रा बिस्वास, चारूल माथुर व श्वेता जैन मधुराष्टकम्, ठुमरी और कत्थक नृत्य कला के तकनीकी पक्षों को नृत्य कला का प्रदर्शन कर उजागर करेंगी । भोपाल की भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. लता सिंह मुंशी के दिशा निर्देशन में आरोही मुंशी, शुभि मालवीय व रिया झा गणेश स्तुति, दुर्गा सप्तशती, शिव पंचाक्षर एवं महा मृत्युंजय श्लोक पर भरतनाट्यम नृत्य कला का परिचय देंगी ।

error: Content is protected !!