अजयमेरू उद्योग क्राफ्ट मेला 28 जनवरी से

अजमेर। जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में आगामी 28 जनवरी से 8 फरवरी तक अरबन हॉट वैशाली नगर में अजयमेरू उद्योग क्राफ्ट मेला 2013 आयोजित किया जायेगा। इसमें 140 स्टॉल्स होंगे। महाप्रबन्धक वाई.एन.माथुर ने बताया कि इसमें आर्टिजन व्यापारिक प्रतिष्ठानों लघु उद्यमियों से आगामी 10 दिसम्बर तक आवेदन मांगे गये हंै।

error: Content is protected !!